रायपुर : नरवा विकास योजना : सरार नाला में स्टॉप डेम का निर्माण पूर्ण
By - Bhaskar Hindi |6 Nov 2020 9:53 AM IST
रायपुर : नरवा विकास योजना : सरार नाला में स्टॉप डेम का निर्माण पूर्ण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 5 नवंबर 2020 छत्तीसगढ़ शासन की नरवा विकास योजना के तहत बलौदाबाजार वनमंडल के सोनाखान परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा सरार नाला पर स्टॉप डेम का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसका निर्माण कैम्पा के अंतर्गत 14 लाख 89 हजार रूपए की लागत से किया गया है। ग्राम पचपेड़ी से एक किलोमीटर की दूरी पर निर्मित स्टॉप डेम से वन्यप्राणियों के पेयजल सहित आसपास के ग्रामीणों के निस्तार की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो रही है। स्टॉप डेम के निर्माण के बाद वहां स्थल पर 200 मीटर पानी का भराव संभव हो पाया है। इससे आसपास के क्षेत्र में वनों के पुनरूत्पादन में भी वृद्धि हुई है।
Created On :   6 Nov 2020 2:30 PM IST
Next Story