रायपुर : नेशनल मीडिया अवार्ड: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2020 10:16 AM IST
रायपुर : नेशनल मीडिया अवार्ड: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 03 नवम्बर 2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों का चयन कर प्रतिवर्ष नेशनल मीडिया अवार्ड दिया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड 2020 के लिए 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक मीडिया संस्थान अपना नामांकन सीधे भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन अशोका रोड़, नई दिल्ली, 110001 को निर्धारित समयावधि में भेज सकते हैं। नेशनल मीडिया अवार्ड के तहत प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाईन इंटरनेट सोशल मीडिया के चयनित एक-एक संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा।
Created On :   3 Nov 2020 3:11 PM IST
Next Story