रायपुर : माटीकला की कलाकृतियों में आ रहा नया निखार: मंत्री गुरु रुद्रकुमार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : माटीकला की कलाकृतियों में आ रहा नया निखार: मंत्री गुरु रुद्रकुमार

डिजिटल डेस्क, रायपुर। माटीकला बोर्ड ने लांच किया ग्लेजिंग बर्तनों की नई श्रृंखला ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार विशेष पहल पर अब माटीकला की कलाकृतियों में अब नया निखार आ रहा है। माटीकला बोर्ड ने ग्लेजिंग बर्तनों की नई श्रृंखला आज राजधानी स्थित नीर भवन में लांच की। इस अवसर पर ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि माटीशिल्प, टेराकोटा गुणवत्ता सुधार तथा मूल्य पूर्ति हेतु उन्नत प्रशिक्षण, तकनीकी डिजाइन कार्यशाला और इंटीग्रेटेड डिजाइन कार्यशाला के माध्यम से बोर्ड द्वारा शिल्पकारों के उत्पादन में आवश्यकता के अनुरूप विकास हो रहा है। माटीकला बोर्ड द्वारा शिल्पियों को निरंतर रोजगार देकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य शिल्पियों को उचित अवसर एवं पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है ताकि उनकी भावी पीढ़ी को इन कलाओं से परिचित करा कर योग्य शिल्पी बनाना है। इस अवसर पर शिल्पियों द्वारा तैयार किए गए बर्तनों में बाबा गुरू घासीदास जी के और सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखंभ की पेंटिंग की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सभी समाज के लोगों की पहली पसंद बनेगी। ग्रामोद्योग संचालक श्री सुधाकर खलखो ने बताया कि राज्य में छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना महत्वपूर्ण योजना है। ग्लेजिंग यूनिट में उत्पादित मिट्टी की सामग्रियों में ग्लेज किया गया है साथ ही साथ इनमें पेंटिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड द्वारा महासमुंद जिले के ग्राम गढ़फुलझर सूरजपुर जिले के ग्राम तेलाईकछार और धमतरी जिले के ग्राम नारी में ग्लेजिंग यूनिट संचालित है मिट्टी की उत्पादित सामग्री कप प्लेट थाली कटोरी इलाज पानी बॉटल टी पॉट फ्लावर पॉट आदि तैयार की जाती है। उसमें ग्लेज और पेंटिंग की गई है जिससे यह सामग्रियां आकर्षक और उनके मूल्यों में वृद्धि भी हो रही है। इन ग्लेजिंग यूनिट में उत्पादित रेड क्ले से अति आकर्षक सामग्रियों का उत्पादन किया जाएगा। ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना से 600 से ज्यादा माटीशिल्पी परिवार ब्लेजिंग यूनिट में परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग श्रीमती डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, संचालक जल जीवन मिशन डॉ. एस. प्रकाश, अपेक्स और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री राजेश सिंह राणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   18 Dec 2020 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story