रायपुर : निषाद समाज जागरूक बनकर समाज को आगे बढ़ाए: मंत्री डॉ. डहरिया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 29 जनवरी 2021 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया समोदा में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त गुहा निषाद राज जंयती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों के लिए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। निषाद समाज के कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि निषाद समाज बहुत मेहनती और स्वाभीमानी है। अपनी मेहनत के बल पर समाज के लोग जीवनयापन करते रहे हैं। समाज में जागरूकता और एकता हर समाज को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती है। यह जागरूकता बिना शिक्षा से जुड़े संभव नहीं है। आपके बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे, डॉक्टर, इंजीनियर की नौकरी करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गरीबी दूर होगी और आप बेहतर तरीके से जीवनयापन कर पाएंगे। इसलिए समाज के लोगों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजे। अपने घर की लड़कियों को भी पढ़ाए और एक अच्छा इंसान बनाए। उन्होंने समाज के लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की। मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सभी समाज व वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। निषाद समाज बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ में रहते हैं। निषाद समाज के लोगों के भावनाओं का सम्मान करते हुए बिलासपुर में हवाई अड्डे का नामकरण बिलासा बाई केंवटीन के नाम किया गया है। जल्दी ही यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करेगी और इससे समाज की पहचान बढ़ेगी। समाज की मांग पर मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनिर्मित भवन हेतु अहाता निर्माण की घोषणा की। मंत्री डॉ डहरिया ने सरकार द्वारा छत्तीगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ रामवनगमन पथ के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, भगत निषाद, पुनीत निषाद, प्रहलाद निषाद, कोमल साहू सहित निषाद समाज के लोग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Created On :   29 Jan 2021 3:18 PM IST