रायपुर : बैगा विकास अभिकरण एवं प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : बैगा विकास अभिकरण एवं प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में गठित विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह ‘‘बैगा विकास अभिकरण‘‘ कबीरधाम व बिलासपुर और बैगा विकास प्रकोष्ठ, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया के अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है। राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार बैगा विकास अभिकरण कबीरधाम का अध्यक्ष बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम खिलाही के श्री पुसूराम मेरावी को मनोनीत किया गया है। अभिकरण के अन्य मनोनीत सदस्यों में विकासखण्ड बोड़ला ग्राम बैजलपुर के श्री सोनालाल बैगा, मुंडादादर (केसरमर्दा) के श्री रमई धु्रर्वे, ग्राम कुकरापानी के श्री तितरा बैगा, ग्राम कुमान के श्री समारू सिंह धु्रर्वे और ग्राम मुडवाही के श्री गैहरूसिंह बैगा शामिल है। बैगा विकास अभिकरण बिलासपुर का अध्यक्ष विकासखण्ड गौरेला के ग्राम करंगरा के श्री गिरधारी को मनोनीत किया गया है। मनोनीत अन्य सदस्यों में विकासखण्ड गौरेला के ग्राम देवपानी के श्री ज्ञानू, ग्राम चुक्तापानी के श्री प्रेम बैगा, ग्राम धनौली की श्रीमती राखी बैगा, ग्राम केंवची के श्री कल्लूराम बैगा और ग्राम पीपरखुटी (जोबा) के श्री बाबू लाल शामिल है। बैगा विकास प्रकोष्ठ मुंगेली का अध्यक्ष विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बिन्दावल निवासी जनपद सदस्य श्री सुरेश बैगा को मनोनीत किया गया है। मनोनीत अन्य सदस्यों में ग्राम बिजराकछार के श्री राम सिंह, ग्राम मंजुरहा के श्री मंगल सिंह, ग्राम सरसोहा के श्री सुकसु, ग्राम बिजराकछार की श्रीमती चैती बाई और ग्राम निवासखार के श्री प्रहलाद बैगा शामिल है। बैगा विकास प्रकोष्ठ राजनांदगांव का अध्यक्ष विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम समुंदपानी के श्री अमरसिंह बैगा को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के अन्य मनोनीत सदस्यों में ग्राम सरेधी के श्री रामरतन बैगा, ग्राम मुरूम के श्री धन्नू राम बैगा, ग्राम बंजारपुर के श्री अमर लाल बैगा, ग्राम गेरूखदान के श्री शंभू राम बैगा और ग्राम छुईहा के श्री दशरथ बैगा शामिल है। बैगा विकास प्रकोष्ठ कोरिया का अध्यक्ष विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम देलगढ़ के श्री लाल साय बैगा को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के अन्य मनोनीत सदस्यों में ग्राम बुलाकीटोला के श्री वीरबली बैगा, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम मैनपुर के सरपंच श्री रामबहादुर बैगा, ग्राम लाखनटोला के सरपंच श्री रविन्द्र कुमार बैगा, ग्राम लरकोड़ा के सरपंच श्री देवलाल बैगा और विकासखण्ड खड़गंवा के ग्राम बहालपुर के पूर्व सरपंच श्री नंद लाल बैगा शामिल है।

Created On :   16 Dec 2020 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story