रायपुर : कमार विकास अभिकरण एवं प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : कमार विकास अभिकरण एवं प्रकोष्ठ में अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में गठित विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह ‘‘कमार विकास अभिकरण‘‘ गरियाबंद और कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद और भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है। राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार कमार विकास अभिकरण गरियाबंद का अध्यक्ष गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम सातधार के श्री सुखचंद कुमार को मनोनीत किया गया है। अभिकरण के अन्य मनोनीत सदस्यों में विकासखण्ड गरियाबंद ग्राम जंगलधवलपुर के श्री अघनु राम कमार, ग्राम उर्तुली के श्री मंगतू राम कमार, विकासखण्ड छुरा ग्राम रवेली के श्री दुखराम कमार, विकासखण्ड फिंगेश्वर ग्राम जोगीडीपा के श्री मैतूराम कमार और विकासखण्ड मैनपुर ग्राम तुहामेटा के श्री पिलेश्वर कमार शामिल है। कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद का अध्यक्ष विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम तमोरा निवासी श्री मोतीराम कमार को मनोनीत किया गया है। मनोनीत अन्य सदस्यों में विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम जोगीडीपा के श्री अंजन कुमार, ग्राम खरमतीरा के श्री देशीलाल खड़िया, विकासखण्ड पिथौरा ग्राम सोनासिल्ली के श्री घासीराम खड़िया, विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम खुटेरी के श्री पुनीतराम कमार और ग्राम कुर्रूभाठा के श्री मोतीराम कमार शामिल है। कमार विकास प्रकोष्ठ भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का अध्यक्ष विकासखण्ड नरहरपुर ग्राम बांगाबारी के श्री मनराखन को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के अन्य मनोनीत सदस्यों में ग्राम बिहावापारा के श्री धरमसिंह, ग्राम मावलीपालरा के श्री समारू राम, ग्राम सांईमुण्डा के श्री इंदलराम, ग्राम चोरिया के श्री रासाय मण्डावी और ग्राम खल्लारी के श्री सतउ राम शोरी शामिल है।

Created On :   17 Dec 2020 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story