रायपुर : ओपन स्कूल परीक्षा : कक्षा 12वीं के 36 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने जमा किया असाइनमेंट

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : ओपन स्कूल परीक्षा : कक्षा 12वीं के 36 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने जमा किया असाइनमेंट

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 05 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षाएं इस वर्ष असाइनमेंट पद्धति से संपन्न कराई जा रही है। जिन जिलों के परीक्षा केन्द्रों में लॉकडाउन नहीं है, उनमें 5 अगस्त तक कक्षा 12वीं के 36 हजार 022 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया। कक्षा 12वीं के 38 हजार 504 विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 10वीं के 22 हजार 722 विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण किया गया। विद्यार्थी असाइनमेंट प्राप्त करने दो दिवस में अपना असाइनमेंट लिखकर परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश अपने परीक्षा केन्द्रों से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सके, वे 17 अगस्त से 22 अगस्त केे राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिषद पेंशनबाड़ा रायपुर या छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर www.cgsos.co.in से असाइनमेंट डाउनलोड करके ए-4 साईज के कागज पर उत्तर लिखकर अपने परीक्षा में 22 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।

Created On :   6 Aug 2020 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story