रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने ‘हमर ग्रामसभा’ में श्रोताओं के सवालों के दिए जवाब
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 8 नवम्बर 2020 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रेडियो पर राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने आज शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में व्हाट्सएप संदेशों के जरिए श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री सिंहदेव ने ‘हमर ग्रामसभा’ में मध्यान्ह भोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, गौठान निर्माण, बैंक सखी, पेंशन योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं, सरपंच, डॉक्टर, बैंक सखी, किसान और शिक्षकों ने भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव से प्रश्न पूछे। श्री सिंहदेव ने कार्यक्रम में व्हाट्सएप संदेशों के द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देने वाले श्रोताओं को धन्यवाद भी दिया।
Created On :   9 Nov 2020 1:16 PM IST