रायपुर : पंचायत मंत्री श्री टी.एस सिंह देव और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजमाता श्रीमती शशिप्रभा देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 05 नवम्बर 2020 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर तथा पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज कवर्धा के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर राज सिंह के निवास स्थान पहंुचे और उनकी माता एवं कवर्धा रियासत की राजमाता श्रीमती शशिप्रभा देवी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्प अपर्ण कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि राजमाता श्रीमती शशिप्रभा देवी अविभाजित मध्यप्रदेश में कवर्धा क्षेत्र से दो बार विधायक रहीं है। उन्होंने विधायक के रूप में क्षेत्र की जनता के लिए उल्लेखनीय सेवा की और अनेक पहुंचविहीन गांवों में सड़क, बिजली और सिंचाई सुविधा के विस्तार के काम किए। वे वर्ष 1977 और वर्ष 1980 में कवर्धा क्षेत्र से विधायक रहीं।
Created On :   6 Nov 2020 2:30 PM IST