रायपुर : संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने सूरजपुर में गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 20 जुलाई 2020 संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आज सूरजपुर जिले के कृष्णपुर गौठान में हरेली तिहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव ने अपने उदबोधन मेें सभी अतिथियों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का अच्छा परिणाम आएगा। इस योजना से अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के साथ-साथ जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा, स्वयं सहायता समूहों की आय में बढोतरी होगी और गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन भी मिलेगा। उन्होंने किसानों को गोधन न्याय योजना से जुड़कर योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान और ग्रामीणों के हित में कार्य कर रही है। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह उपस्थित थे। राज्य शासन की बहुआयामी योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आदर्श गौठान कृष्णपुर में हरेली तिहार का शुभारंभ पारंपरिक तौर पर कृषि उपकरण हल, जुड़ा, कुदाल, छेलगी सहित गौवंश की पूजा कर प्रसाद खिलाकर किया गया। इसके साथ ही अतिथियों के द्वारा गोबर क्रय पत्रक का वितरण सहित गोबर बिक्री, मक्का बोवाई, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टॉल जैसे-हाट बाजार क्लिनिक योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय अजीविका मिशन द्वारा विभिन्न उत्पादो के स्टॉल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क अरहर बीज, उड़द बीज, जैविक खाद का वितरण अतिथियों के माध्यम से किया गया। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा आम, लीचीं, जामुन, कटहल जैसे फलदार पौधे हितग्राहियों को वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में अतिथियों के द्वारा पांच बच्चों का अन्नप्राषन एवं गर्भवती दो महिलाओं की गोद भराई का रस्म भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधान वन मुख्य संरक्षक सरगुजा संभाग श्री ए.बी.मिंज, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी व कर्मचारी जन मौजूद थे। क्रमांक 2814 /चंद्रवंशी
Created On :   21 July 2020 1:22 PM IST