रायपुर : सुगम यातायात और सौन्दर्यीकरण के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान निभाए सहभागिता: श्री जयसिंह अग्रवाल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 02 सितम्बर 2020 प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले में लोगों के लिए यातायात को सुगम बनाने तथा जिले के सौन्दर्यीकरण के लिए जिले में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। श्री अग्रवाल ने आज कोरबा के नगर निगम के सभा गृह में जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाने और सड़कों दुरूस्त कराने में अपना योगदान प्रदान करें। बैठक में कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर श्री राजेश ईश्वर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुन्दर सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धने और कोरबा जिले के विभिन्न अद्योगित प्रतिष्ठानों के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   3 Oct 2020 1:33 PM IST