रायपुर : पहले दिन कोरोना वैक्सीन लगवा चुके चिकित्सक स्वस्थ : नियमित दिनचर्या का पालन कर रहे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन शुरू हो गया है। 16जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 10872स्वास्थ्य कर्मियों को वैैक्सीन लग चुकी है,जिनमें वरिष्ठ चिकित्सक ,नर्स से लेकर सफाई कर्मी तक शामिल हैं। सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह से इसमें भाग लिया। राजधानी रायपुर में वरिष्ठ चिकित्सक एवं पद्मश्री से सम्मानित डाॅ ए टी दाबके,राजनांगांव के वरिष्ठ चिकित्सक एवं पद्मश्री डाॅ पुखराज बाफना,राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर,मेकाहारा के अधीक्षक डाॅ विनीत जैन सभी ने पहले दिन टीका लगवाया था। सभी ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हे कोई विशेष परेशानी नही हुई। सभी ने अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन किया। डाॅ दाबके ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी नियमित दिनचर्या वैसी ही है। उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह किया कि यह टीका सुरक्षित है,इसे लगाएं और अपनी बारी आने पर आम जनता को भी लगाना चाहिए। डाॅ अमर सिंह को भी अपने दिनचर्या के कार्य करने और कार्यालयीन कार्य मंे कोई कठिनाई नही हो रही। वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। डाॅ विनीत जैन ने अपना नियमित शासकीय कार्य संपादित किया और उन्हे कोई समस्या नही हुई। किंतु वैक्सीन लगाने के बाद भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना मास्क लगाना ,सुरक्षित दूरी रखना और हाइजिन का ध्यान रखना होगा और वे रख भी रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज के 14दिन के बाद ही शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। विशेषज्ञ अभी भी इसीलिए कह रहे हैं कि संक्रमण कम होने का अर्थ यह नही है कि यह और नही फैल सकता। सबको सचेत रहने की जरूरत है अभी भी ,तभी कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। प्रदेश में कोरोना वैैक्सीनेशन मंगलवार,शुक्रवार और रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्व निर्धारित सेशन साइट में होगा।
Created On :   20 Jan 2021 1:03 PM IST