रायपुर : डाक मतपत्र वितरण, डाक मतपत्र से मतदान व डाक मतपत्र संग्रहण का कार्य 22 से 24 अक्टूबर तक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : डाक मतपत्र वितरण, डाक मतपत्र से मतदान व डाक मतपत्र संग्रहण का कार्य 22 से 24 अक्टूबर तक

डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक और शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक एवं कोविड 19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतमत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांग, कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र वितरण, डाक मतपत्र से मतदान एवं डाकमतपत्र संग्रहण का कार्य 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2020 तक इस हेतु विशेष रूप से गठित मतदान दलों के द्वारा किया जाएगा। डाक मतपत्र वितरण, मतदान एवं संग्रहण की जानकारी बी.एल.ओ के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को अवगत कराया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तहसील पेंड्रा में 22 अक्टूबर 2020 को नवापारा, बचरवार, सेवरा, कोटमीकला, दमदम, देवरीकला, देवरीखुर्द, सकोला, पडरीखार, विशेषरा, पिपलामार, कुदरी, 23 अक्टूबर 2020 को कुड़कई, पतगंवा, अमरपुर, लटकोनीकला, गिरारी, भाड़ी, नवागांव, बसंतपुर, बारीउमराव, टंगियामार, अमारू, खरड़ी, 24 अक्टूबर को बेंदरचुवा, जिल्दा, बम्हनी, कनईबहरा, कोड़गार, घाटबहरा, मुरमुर, सोनबचरवार, घघरा, जमडीखुर्द, लाटा, आमाडांड, पनकोटा, सरखोर में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं शारीरिक रूप से निःशक्त दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जाएगा। तहसील मरवाही में 22 अक्टूबर को करहनी, मालाडांड़, देवगवां, पोड़ी, पथर्री, धनौरा, परासी, चंगेरी, बगरार, गनिया, लोहारी, चनाडोंगरी, तेंदुमुडाकला, कछार, टिकठी, बरौर, घूम्माटोला, उषाढ़, बेलझिरिया, करहनिया, कटरा, मरवाही, चिचगोहना, पंड़री, सिवनी, 23 अक्टूबर को धरहर, खुरपा, चचेड़ी, मड़वाही, कुम्हारी, सचराटोला, पीपरडोल, गुल्लीडांड, मागुरदा, सेमरदर्री, नाका, मटियाडांड, अमेराटिकरा, बंशीताल, करगीकला, अंडी, भर्रीडांड, राजाडीह, रटगा, करसिवा, निमधा, साल्हेकोटा, 24 अक्टूबर को लरकेनी, धोबहर, नरौर, बंधौरी, दरमोहली, मझगवां, महोरा, बगड़ी, मसुरीखार, गुदुमदेवरी, धनपुर, लटकोनीखुर्द, कोदवाही, नगवाही, सिलपहरी, बरगवां, रूमगा, मडई, पथर्रा, सेखवा में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं शारीरिक रूप से निःशक्त दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जाएगा। गौरेला तहसील में 22 अक्टूबर को पड़खुरी, पिपरिया, झीरनापोंडी, खंता, बरवासन, भस्कुरा, मेढुका, गुम्माटोला, अंधियारखोह, करंगरा, धनौली, चुुकतीपानी, नेवसा, अंजनी, गोरखपुर, 23 अक्टूबर को झगराखांड़, तेंदूमुड़ा, कन्हारी, कोरजा, गिरवर, दौंजरा, साल्हेघोरी, गांगपुर, लालपुर, कोटखर्रा, लखनवाही, डुमरिया, सेमरा, भदौरा, आंदू, 24 अक्टूबर को नेवरीनवापारा, बरझोरका, जोगीसार, बेलपत, उमरखोही, करगीखुर्द, बस्ती, लमना, बगरा, टीकरखुर्द, डांड़जमड़ीकला में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं शारीरिक रूप से निःशक्त दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र वितरण एवं संग्रह कराए जाने का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 2 मतदान अधिकारी, 1 पुलिस अधिकारी व 1 वीडियोग्राफर शामिल रहेंगे तथा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

Created On :   22 Oct 2020 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story