रायपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का करेंगे परीक्षण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 09 अक्टूबर 2020 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का भ्रमण कार्यक्रम चालू माह अक्टूबर में निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क अभिकरण नई दिल्ली से राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री अशोक कुमार सिंह कांकेर और बालोद जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9532060766 है। इसी प्रकार श्री सिबा प्रसाद पटनायक बस्तर और दंतेवाड़ा जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यो का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 9437024647 है। श्री घेवर चन्द पनवार कोण्डागांव और नारायणपुर जिले में निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता का जांच करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 7506045235 है।
Created On :   10 Oct 2020 1:06 PM IST