रायपुर : बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: श्री भूपेश बघेल : भिलाई निगम में चार करोड़ 75 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: श्री भूपेश बघेल : भिलाई निगम में चार करोड़ 75 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भिलाई निगम में चार करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बापू नगर तालाब सौंदर्यीकरण एवं श्रीराम चौक ग्राउंड में मूलभूत विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। भिलाई में बुनियादी अधोसंरचना के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब हमारे धरोहर हैं। इनकी सुरक्षा करना, इनकी सुंदरता बढ़ाना अहम कार्य है। इनमें सौंदर्यीकरण कार्य होने से शहर की खूबसूरती भी निखरती है और पर्यावरण भी संरक्षित होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल अधोसंरचना विकसित करने की दिशा में भी अहम कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकगणों के फीडबैक पर लगातार जनहित में अनेक निर्णय लिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से शहरी क्षेत्र में खूबसूरती और नागरिक सुविधाओं के विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेल अधोसंरचना को प्राथमिकता दी गई है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि भिलाई में भी तेजी से खेल संबंधी अधोसंरचना विकसित हुई है। भिलाई निगम द्वारा निरंतर इसे बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस मौके पर संभागायुक्त श्री टीसी महावर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   3 Dec 2020 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story