रायपुर : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री गुरु रुद्रकुमार
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 09 अक्टूबर 2020 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सगनी में एक करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से नलजल योजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन योजनाओं से लगभग चार हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्ययोजना तैयार कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस नलजल योजना से पांच गांवों के निवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। इस नलजल योजना से सगनी के अलावा परसदा, सेमरिया, बिरेभाट तथा बागडूमर ग्राम के लोग लाभान्वित होंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा और विद्युत जैसी सुविधाओं के विस्तार के लिए पहल की जा रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत बनाए जा रहे गौठानों में आजीविका केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। जहां ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए गोधन न्याय योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को खेती-किसानी के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   10 Oct 2020 1:05 PM IST