रायपुर : वनवासी बसाहटों को मिली रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात : लगभग 36 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : वनवासी बसाहटों को मिली रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात : लगभग 36 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 23 अक्टूबर 2002 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब वनवासी बसाहटों को रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात मिलने लगी है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 36.07 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के भोपालपट्नम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरपल्ली के ग्राम मोदकपल्ली तथा आवासपारा, खासपारा नयापारा, पटरुपारा, सरपंचपारा और स्कूलपारा बसाहट में 10 लाख 18 हजार की लागत से, राजनांदगांव जिले के चौकी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुल्हेटीटोला के ग्राम भगवानपारा (भगवान टोला) व आदिवासीपारा, आवासपारा, बांधापारा, भगवानटोला और मंदिरटोला बसाहट में 6 लाख 96 हजार की लागत से पेयजल व्यवस्था के लिए रेट्रोफिटिंग योजना की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार मुल्हेटीटोला ग्राम व दंतेश्वरी मंदिर लोहार पारा, मुल्हेटीटोला और सड़कपारा बसाहट में 4 लाख 67 हजार की लागत से और राजनांदगांव जिले के चौकी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरजकुंड व हरिजनपारा, सड़कपारा, सोरीटोला और उपरपारा बसाहट 7 लाख 54 हजार रुपए लागत की पेयजल व्यवस्था के लिए रेट्रोफिटिंग योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Created On :   24 Oct 2020 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story