रायपुर : राजस्व मंत्री का दौरा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, रायपुर, 19 जुलाई 2020 प्रदेश के राजस्व एवं वाणिज्यक कर (मुद्रांक एवं पंजीयन) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कल 20 जुलाई को कोरबा तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सवेरे 9 बजे जिला कोरबा के रामपुर में दिव्य ज्योति स्कूल के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा के खरमोरा के गोकुल नगर गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। राजस्व मंत्री 11.30 बजे कटघोरा के कृषि विज्ञान अमरपुर में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री जयसिंह अग्रवाल 3.10 बजे जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम सोनबचरवार में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से रतनपुर बिलासपुर और नांदघाट होते हुए रात्रि 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। क्रमांक: 2651 / चौधरी
Created On :   20 July 2020 3:32 PM IST