रायपुर : ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 126.82 लाख रूपए स्वीकृत
By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 10:46 AM IST
रायपुर : ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 126.82 लाख रूपए स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 11 सितम्बर 2020 राज्य शासन द्वारा दो स्थानों में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए एक करोड़ 26 लाख 82 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें बालोद जिले के विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम मगरदाह में सोलन ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 53 लाख तीन हजार रूपए और जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड सक्ति अंतर्गत ग्राम कुघरीकटार में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 73 लाख 79 हजार रूपए की स्वीकृति शामिल है। यह स्वीकृति जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
Created On :   12 Sept 2020 2:57 PM IST
Next Story