रायपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 21 जनवरी 2021 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के गरियाबंद तथा कोरिया जिले में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत कोरिया जिले की खड़गवां तहसील के ग्राम बेलहरा की प्रमिला साहू की मृत्यु अकाशीय बिजली के गिरने से होने पर तथा ग्राम मेंड्रा के शिवम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार से तहसील भरतपुर के ग्राम बरहोरी के कमलेश की मृत्यु सर्पदंश से, तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम मुरमा की मोहरमती बाई, ग्राम चम्पाझर की बेन्धकुंवर, ग्राम रनई के रघुवंश, ग्राम हर्राटोला की शांतिबाई और ग्राम कुडेली की लालो कुमारी की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Created On :   21 Jan 2021 3:06 PM IST