रायपुर : तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 की प्रथम निविदा में 704 करोड़ रूपए का विक्रय
डिजिटल डेस्क, रायपुर। वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक संपन्न द्वितीय चक्र की ऑनलाइन निविदा 4 से 6 जनवरी तक आमंत्रित वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 की प्रथम निविदा में अधिसूचित मात्रा की 62 प्रतिशत मात्रा का विक्रय औसत दर 6 हजार 819 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 704 करोड़ रूपए में किया गया। प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला ने बताया कि यह विक्रय पिछले दो वर्षों के प्रथम निविदा के विक्रय से सर्वाधिक रहा। छत्तीगसढ़ राज्य में वर्ष 2021 में संग्रहित होने वाले 902 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 954 लाटों की अधिसूचित मात्रा 16.72 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता के अग्रिम विक्रय के लिए 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2020 तक प्रथम चक्र की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इसमें अवशेष लाटों की अधिसूचित मात्रा तेन्दूपत्ता के अग्रिम विक्रय के लिए आगामी 4 जनवरी 2021 से 6 जनवरी 2021 तक द्वितीय चक्र की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई है। उल्लेखनीय है कि तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2019 में प्रथम निविदा में अधिसूचित मात्रा की 25 प्रतिशत मात्रा का विक्रय 240 करोड़ रूपए में किया गया था। इसी तरह तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2020 में प्रथम निविदा में अधिसूचित मात्रा की 18 प्रतिशत मात्रा का विक्रय 172 करोड़ रूपए में किया गया था। राज्य की अच्छी गुणवत्ता की तेन्दूपत्ते को ध्यान में रखकर तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 की प्रथम निविदा में सम्पूर्ण देश के पिछले दो वर्षों के प्रथम निविदा में भाग लिए गए निविदाकारों से अधिक 186 निविदाकारों ने भाग लिया। बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, सचिव वन श्री प्रेमकुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। क्रमांक: 6031/प्रेम
Created On :   28 Dec 2020 2:04 PM IST