रायपुर : आदिवासी बच्चों का निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिये सर्वआदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : आदिवासी बच्चों का निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिये सर्वआदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी समाज के होनहार विद्यार्थियों को सरकारी खर्चे पर निजी कालेजों में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाया गया है। इसके लिए सर्वआदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। दंतेवाड़ा जिले के सुदूर अंचल जहां नेटवर्क और तकनीकी कारणों से नीट क्वालीफाई होनहार छात्र छात्राएं जो काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय पर पंजीयन नहीं करा सके थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश के निजी कॉलेजों में पेमेंट सीट पर प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्माण के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि लिए राज्य सरकार ने अपने खर्च पर एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों में पेमेंट सीट में बच्चों को दाखिला दिलाया है। मुख्यमंत्री के फैसले से दंतेवाड़ा जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने आज दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री दीपक सोनी से मिलकर राज्य शासन को धन्यवाद दिया है साथ ही कहा कि आदिवासी समाज के होनहारों को ऐसा सुनहरा मौका मिल रहा है जो भविष्य के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। यहां के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस आईपी एस जैसे उच्च पदों तक जा सकेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास व जन सहभागिता से जिले के बच्चों एवं नागरिकों के बेहतर से बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप दन्तेवाड़ा जिले को गरीबी उन्मूलन की ओर ले जाने को सतत् प्रयासरत हैं।इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री प्रकाश ठाकुर, सलाहकार संभाग श्री लकड़ा,जिला सलाहकार श्री सत्यनारायण कर्मा, युवा प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष श्री राम भोगामी, सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गंगूराम, जिला सचिव श्री गजलू पोडियाम, अन्य प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। 

Created On :   3 Dec 2020 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story