रायपुर : किसानों को सब्जी फसल लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने दी सलाह
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 08 अक्टूबर 2020 राज्य में शीत कालीन और रबी की मौसम के लिए सब्जी की फसलंे लगाने कृषि विभाग के वैज्ञानिको के द्वारा किसानों को उपयोगी सलाह दी गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसान सर्दियों के मौसम में बोये जाने वाली सब्जियों जैसे फूलगोभी, गोभी, मिर्च, टमाटर, बैगन आदि के बीजों को उगा सकते है। बीज को बुवाई से पहले बीज को फफूंदीनाशक से उपचारित करना चाहिए। वैज्ञानिकों के द्वारा दी सलाह के अनुसार रबी मौसम में रबी की फसलें टमाटर, बैगन तथा मिर्ची के लिए नर्सरी तैयार करें तथा इनके बीजोपचार हेतु थाईरस-2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचार करना चाहिए। किसानों को सलाह दी गई है कि सब्जी वाली फसलों को आर्द्र तपन बीमारी से बचाने हेतु बुवाई या रोपाई के पूर्व कार्बेन्डाजिम, मैकोजेब$मेटलैक्सिल 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के दर से बीजों को उपचारित करना चाहिए। बैगन तथा भिंडी की फसल में फल एवं तना छेदक कीट के प्रकोप दिखाई देने पर इनके रोकथाम के लिए स्पिनोसाद 45. एस.सी-70 मिली लीटर प्रति एकड़ अथवा थिओडिकाबर-300 ग्राम प्रति एकड़ के दर से छिडकाव करें।
Created On :   9 Oct 2020 2:12 PM IST