रायपुर : राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा सितम्बर माह : प्रदेश में ‘सही पोषण-छत्तीसगढ़ रोशन‘ की अवधारणा के साथ होगा राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर। कोविड-19 की आपदा में डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में मनेगा पोषण माह जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर होगें विभन्न आयोजन रायपुर, 31 अगस्त 2020 कुपोषण में कमी लाने के उद्देश्य से संचालित पोषण अभियान के तहत पूरे देश में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। अभियान में व्यवहार परिवर्तन और संप्रेषण एक प्रमुख घटक होगा। छत्तीसगढ़ में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पोषण माह के दौरान ‘सही पोषण-छत्तीसगढ़ रोशन‘ की अवधारणा के साथ कुपोषण मुक्ति के लक्ष्यों को पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए पोषण माह को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जनजागरूकता से ही कुपोषण मुक्ति के प्रयास सफल हो सकेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पोषण माह की विस्तृत कार्ययोजना के साथ अभियान के सफल कियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पोषण माह के दौरान विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले मे मध्य समन्वय स्थापित कर जिला,विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 की वैश्विक आपदा को देखते हुए इस साल राष्ट्रीय पोषण माह को आवश्यकतानुसार डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से देशव्यापी पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर साल समुदाय तक पहुंच बढ़ाने और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रूप् में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इस साल कुपोषण के प्रति जन-जागरूकता के लिए विभिन्न वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित होंगे और मीडिया के विभिन्न माध्यमों का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का एक प्रमुख उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों का शीघ्र चिन्हांकन और उन्हें संदर्भित किया जाना भी है। इसके लिए कलेक्टरों को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार के लिए 6 माह तक के बच्चों के लिए संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा के के कार्य किये जाएंगे। परिवारों,समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां, फलदायक पौधों को घर और सामुदायिक की बाड़ियों, बंजर भूमियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, शासकीय भवन तथा नगरीय क्षेत्रों में घर की छतों में पोषण वाटिका के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   1 Sept 2020 2:40 PM IST