रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 1121.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 1121.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 12 सितम्बर 2020 प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1121.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 2189.8 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 764.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1238.8 मि.मी., बलरामपुर में 1021.0 मि.मी., जशपुर में 1199.3 मि.मी., कोरिया में 969.5 मि.मी., रायपुर में 989.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 988.9 मि.मी., गरियाबंद में 1077.9 मि.मी., महासमुन्द में 1190.0 मि.मी., धमतरी में 1035.4 मि.मी., बिलासपुर में 1162.6 मि.मी., मुंगेली में 793.0 मिमी, रायगढ़ में 1113.5 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1178.1 मि.मी. तथा कोरबा में 1248.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 927.9 मि.मी., दुर्ग में 946.1 मि.मी., कबीरधाम में 839.2 मि.मी., राजनांदगांव में 865.2 मि.मी., बालोद में 979.8 मि.मी., बेमेतरा में 980.4 मि.मी., बस्तर में 1255.4 मि.मी., कोण्डागांव में 1391.6 मि.मी., कांकेर में 962.4 मि.मी., नारायणपुर में 1279.6 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1460.6 मि.मी. तथा सुकमा में 1363.3 औसत दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 12 सितम्बर को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 7.3 मिमी, सूरजपुर में 6.2 मि.मी., बलरामपुर में 4.0 मि.मी., जशपुर में 14.7 मि.मी., कोरिया में 5.3 मि.मी., रायपुर में 8.2 मि.मी., बलौदाबाजार में 2.2 मि.मी., धमतरी में 4.7 मि.मी., बिलासपुर 7.5 मि.मी., रायगढ़ में 0.8 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 0.9 मि.मी., कोरबा में 11.7 मि.मी., दुर्ग में 1.3 मिमी, कबीरधाम में 8.6 मि.मी., राजनांदगांव में 5.7 मि.मी., बालोद में 7.9 मि.मी., बेमेतरा में 4.4 मि.मी., बस्तर में 8.0 मि.मी., कोण्डागांव में 22.2 मि.मी., कांकेर में 21.1 मि.मी., नारायणपुर 3.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 9.1 मि.मी. और बीजापुर में 7.0 मि.मी., औसत वर्षा दर्ज की गई। 

Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story