रायपुर : प्रदेश में तीन हजार हेक्टेयर में अनाज की बोनी पूर्ण
डिजिटल डेस्क, रायपुर, 07 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून शुरू होते ही खरीफ फसल की बुआई शुरू हो गयी है। लभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आकड़ों के अनुसार विगत सप्ताह 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य की तुलना में कम है प्रदेश में अभी तक 3029.89 हजार हेक्टेयर में अनाज की बोनी पूरी हो चुकी है। प्रदेश के कृषि विकास और कृषक कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में धान 2570.09 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। मक्का 177.90 हजार हेक्टेयर में हुई है। राज्य में दलहन का 95.66 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिसमें अरहर बोनी 55.20 हजार हेक्टेयर, उड़द 36.01 हजार हेक्टेयर, मूंग 4.15 हजार हेक्टेयर में, कुल्थी 0.30 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। तिलहन फसल के अंतर्गत मंूगफली की बोनी 31.31 हजार हेक्टेयर, तिल की बोनी 4.95 हजार हेक्टेयर और सोयाबीन 68.60 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है तथा रामतिल 0.05 हजार हेक्टेयर और सूरजमुखी 0.15 हजार हेक्टेयर में हुई है। रेशे वाले और अन्य साग-सब्जियों के फसलों के अंतर्गत 45.25 हजार हेक्टेयर मंे बोनी की जा चुकी है। क्रमांक-2606/मरकाम
Created On :   18 July 2020 3:49 PM IST