रायपुर : विद्यार्थियों में खोज प्रवृत्ति बढ़ाने ’सुपर 300’ ऑनलाईन सेमीनार आयोजित
डिजिटल डेस्क, रायपुर। आदिवासी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को ग्लोबल यंग-लीडर्स से जोड़ा जाएगा। शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों में खोज की प्रवृत्ति बढ़ाने एवं विज्ञान तथा अंग्रेजी के अध्ययन की सुगमता के लिए ’सुपर-300’ का ऑनलाईन आयोजन बीते दिनों शिक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव में किया गया। इस वेबीनार में मेरिट आधार पर चयनित 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में विद्यार्थियों का मनोवैज्ञानिक संतुलन बनाए रखने के लिए वेबीनार के माध्यम से समूह चर्चा आयोजित की गई। जिसमें ज्ञात हुआ कि छात्रों में अध्ययन में रूचि की कमी देखी गई एवं शिक्षकों को भी छात्रों में अध्ययन की निरंतरता बनाए में कठिनाई हो रही है। वर्तमान समय में विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता को बनाये रखने के लिए वेबीनार को श्रृंखला के रूप में भारतीय समुदाय द्वारा संचालित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैण्ड, कनाडा आदि देशों में जॉब एवं अध्ययन करने वाले लोगों को जोड़कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति लक्षित किया जाए। इसके लिए हर महीने मेरिट आधार पर 30-30 विद्यार्थियों के समूह को चिन्हित कर वेबीनार के माध्यम से चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस अभिनव प्रयोग के जरिए आदिवासी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को ग्लोबल यंग-लीडर्स से जोड़ने की रूपेरखा तैयार की गई है।
Created On :   26 Nov 2020 3:00 PM IST