रायपुर : गोधन न्याय योजना से ग्रामीण बनेंगे स्वावलम्बी,उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 11 अगस्त 2020 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जिले के डूूबान क्षेत्र के ग्राम तिर्रा में 11.85 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें छः लाख 85 हजार रूपए की लागत के नवीन गोठान का भूमिपूजन तथा पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान की तकलीफों को समझकर अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्हांेने आगे कहा कि प्रदेश सरकार देश की पहली सरकार है, जिसने 2500 रूपए प्रति क्विंटल में किसानों का धान खरीदा। वहीं कर्ज से लदे किसानों की कर्जमाफी कर अपना वादा निभाया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रूपए देने वाली पहली सरकार है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे अनूठी पहल बताते हुए कहा कि गोबर से आय अर्जित करने और ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने वाली पहली सरकार है। ऐसी अनेक योजनाएं प्रारंभा कर प्रदेश सरकार लोकहित में लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासियों के हितों की चिंता करने वाली प्रदेश सरकार योजनाएं बनाकर सर्वहारा समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे श्रेष्ठ योजना बताते हुए ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजना का आगे आकर लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री निशु चन्द्राकर, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन, पूर्व मंत्री श्री माधव सिंह ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता और श्री गुरूमुख सिंह होरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   12 Aug 2020 1:25 PM IST