रायपुर : जिला अस्पताल में किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कमी न हो: श्री कवासी लखमा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय के जीवनदीप समिति के साधारण सभा की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई। प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में सिविल सर्जन डाॅ.मूर्ति ने जिला चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से नवीन और प्रभावशाली सीसीटीवी कैमरा और मरीजों के इलाज में सुविधा के लिए रेडियोलाॅजिस्ट रखने का प्रस्ताव रखा, जिस पर निर्णय लिया गया कि उक्त दोनों कार्य डीएमएफ में प्रस्तावित किए जाएं। आज के साधारण सभा की बैठक में जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सकों के बैठने की व्यवस्था करने हेतु ओपीडी भवन में विस्तार का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अलावा पुराने और जर्जर हो चुके जिला चिकित्सालय भवन के समीप नवीन बहुमंजिला भवन निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बैठक में जीवनदीप समिति के पिछले चार वर्षों के कार्यों के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला अस्पताल में वाॅर्ड बाॅय की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि जीवनदीप समिति से चार वाॅर्ड बाॅय तथा दो वाॅर्ड आया को रखा जाए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में किडनी रोग के मरीजों के लिए यदि डायलिसिस मशीन की उपलब्धता होती है, तो इसके लिए टेक्निशियन तथा आॅक्सीजन प्लांट में अटंेडेंट की व्यवस्था भी जीवन दीप समिति से करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके साथ ही एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बाॅर्न केयर यूनिट) में सेप्टिक टैंक की मरम्मत जीवन दीप समिति से कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विधायक सिहावा एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक धमतरी श्री गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू, श्री शरद लोहाना, श्री मोहन लालवानी, जीवनदीप समिति के अन्य सदस्य, कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   19 Jan 2021 1:54 PM IST