रायपुर : डाक मतपत्र वितरण एवं संग्रहण के संबंध में प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को
डिजिटल डेस्क, रायपुर। डाकमतपत्र वितरण, डाकमतपत्र से मतदान व डाकमतपत्र संग्रहण का कार्य 22 से 24 अक्टूबर तक रायपुर 20 अक्टूबर 2020 भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक और शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक एवं कोविड 19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतमत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांग, कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र वितरण, डाक मतपत्र से मतदान एवं डाकमतपत्र संग्रहण का कार्य 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2020 तक इस हेतु विशेष रूप से गठित मतदान दलों के द्वारा किया जाएगा। डाक मतपत्र वितरण, मतदान एवं संग्रहण की जानकारी बी.एल.ओ के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को अवगत कराया जाएगा।
Created On :   21 Oct 2020 3:19 PM IST