रायपुर : 'दो गज की दूरी और चेहरे पर मास्क हो जरूरी' : स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सावधानी से त्यौहार मनाने की अपील की
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2020 9:45 AM IST
रायपुर : 'दो गज की दूरी और चेहरे पर मास्क हो जरूरी' : स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सावधानी से त्यौहार मनाने की अपील की
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 16 अक्टूबर 2020 स्वास्थ्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों को इन त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। प्रदेश में अभी भी रोज करीब ढाई हजार से तीन हजार के बीच मरीज मिल रहे हैं। इसके संक्रमण से बचने सावधानी जरूरी है। श्री सिंहदेव ने "दो गज की दूरी और चेहरे पर मास्क है जरूरी" के सूत्र को अपनाते हुए खुद को और परिजनों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलने कहा है।
Created On :   17 Oct 2020 2:09 PM IST
Next Story