रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया 07 नवम्बर को आरंग विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 06 नवम्बर 2020 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 07 नवम्बर को आरंग विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. डहरिया पूर्वान्ह 11.20 बजे रायपुर निज निवास से आरंग विकासखण्ड के ग्राम राखी (नवा रायपुर) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 12 बजे राखी पहुंचेेंगे और वहां आयोजित विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे आरंग विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी में आयोजित ‘‘चंदखुरी से खौली‘‘ मार्ग का भूमि-पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम खमतराई में ‘‘आरंग से खमतराई‘‘ मार्ग का भूमि-पूजन करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे कोसरंगी में आयोजित कार्यक्रम में गुमा जलाशय योजना जीर्णाेंद्धार तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इसी प्रकार आरंग विकासखण्ड के ग्राम कुसमुन्द में शाम 4.30 बजे पतालु नाला निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। वे इसके बाद ग्राम देवरी जाएंगे और वहां शाम 5.15 बजे आयोजित ‘‘प्राथमिक सहकारी सेवा समिति‘‘ का उद्घाटन कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। वे कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।
Created On :   7 Nov 2020 3:06 PM IST