रायपुर : पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने दी श्रद्धांजलि
By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2020 11:12 AM IST
रायपुर : पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 31 अगस्त 2020 भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. डहरिया ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का निधन, अत्यंत दुःखद और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने के लिए संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Created On :   1 Sept 2020 2:40 PM IST
Next Story