रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने छन्नु साहू और चित्ररेखा धृतलहरे को बैटरी चलित ट्राईसिकल प्रदान किया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 13 अगस्त 2020 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज आरंग में विकासखंड आरंग के दो हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्राईसिकल प्रदान किया। उल्लखनीय है कि आरंग विकासखंड के ग्राम पिरदा निवासी श्री छन्नुलाल साहू और ग्राम बाना निवासी चित्ररेखा धृतलहरे ने ट्राईसीकल के लिए मंत्री से निवेदन किए थे, वे दोनो लगभग 80 प्रतिशत दिब्यांग की श्रेणी में है। मंत्री डॉ. डहरिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए विषेश पहल कर इन हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री नरसिंह साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी साहू, समाज सेवी श्री कोमल साहू, श्री अब्दुल गौरी, श्री मंगल मूर्ति अग्रवाल, श्री लल्ला साहनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   14 Aug 2020 3:18 PM IST