रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 4 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 02 नवम्बर 2020 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 4 नवम्बर बुधवार को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिशन अमृत योजना के तहत साढ़े आठ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वन और परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राजनांदगांव लोकसभा के सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक डॉ. रमन सिंह और नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती हेमा देशमुख विशिष्ठ होंगे। मंत्री डॉ. डहरिया कार्यक्रम में मिशन अमृत योजना के तहत 17 एम.एल.डी. जल शुद्धिकरण संयंत्र निर्माण कार्य जिसकी लागत 4 करोड़ रूपए, इंटेकवेल निमार्ण कार्य जिसकी लागत 2 करोड़ रूपए और नवागांव उच्च स्तरीय जलागार, क्षमता 19.50 लाख लीटर तथा कंचनबाग उच्च स्तरीय जलागार, क्षमता 13.50 लाख लीटर जिसकी लागत 2 करोड़ 50 लाख रूपए है के कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।
Created On :   3 Nov 2020 3:12 PM IST