रायपुर : गोठान में बन रहे है उत्कृष्ट कोटि के वर्मीखाद
डिजिटल डेस्क, रायपुर। आम नागरिक के लिए भी उपलब्ध है वर्मीखाद सी.ई.ओ द्वारा विभिन्न गोठानों का किया निरीक्षण कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’नरवा, गरवा,घुरुवा और बाड़ी’ अंतर्गत आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने आरंग विकासखंड के ग्राम सिवनी,अमरिया,संडी, बोडरा और जरौद के गोठान और बाड़ी का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि गोठान में गोबर से निर्मित किये जा रहे उत्कृष्ट कोटि के वर्मी खाद की प्रशंसा की और ज्यादा से ज्यादा किसानों और आम लोगों को उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंनें कहा कि गोबर का डिस्पोजल अनिवार्य रूप से किया जाए इससे ना केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि खेत और मिटटी की गुणवत्ता भी सुधरेगी। उन्होंने गौठान कार्य को योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लेने को कहा और ग्रामीणों से चर्चा कर पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि गोठान को इस तरह व्यवस्थित किया जाए, जिससे गौठान समिति स्वावलंबी हो सके ग्रामीण युवाओ एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि हो और गोठान समिति को आय का स्त्रोत मिल सके। निरीक्षण के दौरान गांव के सरपंच,पंचगण, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन गौठान स्थल पर उपस्थित थे।
Created On :   24 Nov 2020 2:29 PM IST