रायपुर : मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम का दौरा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, रायपुर। स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 25 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रदेश के जिला कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 25 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कोरबा पहुंचेंगे और वहां से डिंगापुर जाएंगे तथा नगर पालिका निगम कोरबा द्वारा नव निर्मित जिला पुस्तकालय का अवलोकन करेंगे। उसके बाद इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू, माड्लूयर ओटी का अवलोकन करने के बाद गढ़ कलेवा, ओपन थियेटर, घण्टाघर मैदार कोरबा पहुंचकर गढ़ कलेवा का अवलोकन, महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल, पंप हाउस कोरबा लोकार्पण करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम कार्यक्रम के पश्चात् सीएसईबी गेेस्ट हाउस आएंगे और फिर वहां से कटघोरा तहसील पहुंचकर धवईपुर कलस्टर में महिला स्व-सहायता समूहों से परिसंवाद करने के बाद वापस गेस्ट हाउस आ जाएंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 26 जनवरी को जिला मुख्यालय कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में प्रातः 8.55 बजे पहुंचकर वहां आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजरोहण और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम दोपहर 12 बजे कोरबा से प्रस्थान कर शाम 5 बजे सूरजपुर पहुुंचेंगे। वे 27 जनवरी को जिला मुख्यालय सूरजपुर के एसईसीएल रेस्ट हाउस से प्रतापपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खड़गाव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12 बजे आयोजित छेरता मिलन समारोह और अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भटगांव रेस्ट हाउस वापस आ जाएंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 28 जनवरी को सुबह 9.30 बजे सूरजपुर से बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर की ग्राम पंचायत पेण्डारी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सुबह 11 बजे आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक वाड्रफनगर विकासखण्ड में आयोजित अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Created On :   23 Jan 2021 2:26 PM IST