रायपुर : जल जीवन मिशन: रायपुर परिक्षेत्र को मिली सौगात 34.93 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 11 सितंबर 2020 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर जल जीवन मिशन अंतर्गत रायपुर परिक्षेत्र के लिए लगभग 34.93 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर रायपुर परिक्षेत्र के अधीनस्थ खंड कार्यालयों के लिए कुल 34 करोड़ 93 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके तहत बालोद जिले को 10 करोड़ 23 लाख, कबीरधाम को 5 करोड़ 56 लाख 60 हजार, राजनांदगांव को 4 करोड़ 32 लाख, बलौदाबाजार को 3 करोड़ 2 लाख 90 हजार, धमतरी को 2 करोड़ 50 लाख, गरियाबंद को 2 करोड़ 46 लाख, रायपुर को 2 करोड़ 34 लाख, बेमेतरा को 1 करोड़ 67 लाख, दुर्ग को 1 करोड़ 50 लाख 20 हजार और महासमुंद जिले को 1 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
Created On :   12 Sept 2020 2:57 PM IST