रायपुर : जल जीवन मिशन: तीन दिवसीय कार्यशाला : विलेज एक्शन प्लान ग्राउंड रिएलिटी के आधार पर तैयार करने के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : जल जीवन मिशन: तीन दिवसीय कार्यशाला : विलेज एक्शन प्लान ग्राउंड रिएलिटी के आधार पर तैयार करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, रायपुर। संचालक जल जीवन मिशन श्री एस. प्रकाश ने आज राजधानी के नीर भवन में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन उपस्थित अधिकारियों को विलेज एक्शन प्लान ग्राउंड रिएलिटी के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में कार्यपालन अभियंताओं एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा अपने जिले के ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा से अनुमोदित निर्मित विलेज एक्शन प्लान का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यशाला में जिलों द्वारा प्रस्तुतिकरण में अद्यतन कार्याें से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिला महासमुंद के सभी गांवों में विलेज एक्शन प्लान का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष जिला राजनांदगांव के 1601 में से 1594, बेमेतरा के 689 में से 664, धमतरी के 623 में से 567, बलौदाबाजार-भाटापारा के 956 में से 814, गरियाबंद के 667 में से 500, रायपुर के 485 में से 285, बालोद के 687 में से 357, दुर्ग के 385 में से 193 और कबीरधाम जिले के 963 में से 465 कार्य ग्रामों में कार्ययोजना पूर्ण हो चुकी है। कार्यशाला में बताया गया कि घरेलू कनेक्शन प्रदाय का कार्य रेट्रोफिटिंग नलजल योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके तहत जिला रायपुर के 195 ग्रामों में 54 हजार 981, महासमुंद के 234 ग्रामों में 58 हजार 176, धमतरी के 130 ग्रामों में 33 हजार 899, गरियाबंद के 187 ग्रामों में 52 हजार 870, बलौदाबाजार-भाटापारा के 119 ग्रामों में 43 हजार 519, दुर्ग के 204 ग्रामों में 66 हजार 582, राजनांदगांव के 470 ग्रामों में 70 हजार 948, कबीरधाम के 160 ग्रामों में 36 हजार 474, बालोद के 226 ग्रामों में 67 हजार 12 और बेमेतरा जिले के 130 ग्रामों में 44 हजार 36 घरेलू कनेक्शन प्रदाय का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सिंगल विलेज योजना के अंतर्गत जिलों में शेष घरेलू कनेक्शन समूह नलजल योजनाओं के माध्यम से दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जिला रायपुर के 153 ग्रामों में 36 हजार 910, महासमुंद के 810 ग्रामों में एक लाख 35 हजार 627, धमतरी के 165 ग्रामों में 15 हजार 587, गरियाबंद के 396 ग्रामों में 53 हजार 162, बलौदाबाजार-भाटापारा के 437 ग्रामों में 73 हजार 413, दुर्ग के 62 ग्रामों में 14 हजार 973, राजनांदगांव के 813 ग्रामों में 97 हजार 407, कबीरधाम के 660 ग्रामों में 73 हजार 436 और बालोद जिले के 461 ग्रामों में 75 हजार 313 कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मुख्य अभियंता (विद्युत यांत्रिकी) एवं अधीक्षण अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।

Created On :   9 Dec 2020 2:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story