रायपुर : शिल्पी चौपाल से लोगों में शिल्प कला के प्रति बढ़ रही जागरूकता: मंत्री गुरु रुद्रकुमार
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 15 अक्टूबर 2020 ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार की पहल पर ग्रामोद्योग ग्रामीणों के जीवन यापन का जरिया बना है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले शिल्पी चौपाल के माध्यम से लोगों में शिल्प कला के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इसी कड़ी में बांस शिल्प केंद्र नारायणपुर में विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा शिल्पी चौपाल का आयोजन किया गया। इस शिल्पी चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का सिलसिला अलग-अलग जिलों में विगत दो माह से चल रहा है। बांस शिल्प केन्द्र नारायणपुर के महाप्रबंधक श्री जीवन लाल मरावी ने बताया कि जिले में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प, बेल मेटल, ट्रायबल पेंटिंग, मिट्टी शिल्प और विविध शिल्प के 60 से 70 शिल्पकार शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शिल्पी चौपाल के माध्यम से लोगों को शिल्प कला के प्रति जागरूक करना है। इसका प्रमुख उद्देश्य शिल्पकारों को उनकी कला का सही दाम, जागरूक बनाने और उनके द्वारा उत्पादित कलाकृतियों को बेहतर विपणन एवं बाजार व्यवस्था आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी जाती है।
Created On :   16 Oct 2020 3:22 PM IST