रायपुर : संयुक्त वन प्रबंधन समिति की जागरूकता से टीम द्वारा 42 नग साल चौखट सहित वाहन जप्त
डिजिटल डेस्क, रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम द्वारा सतत रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत गत दिवस 10 जनवरी को गरियाबंद वनमण्डल के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त वन प्रबंधन समिति पोटिया की सजगता और सहयोग से टीम द्वारा ग्राम पोटिया में 42 नग चिरान व साल लकड़ी के चौखट सहित एक पिकअप वाहन को मौके पर पकड़ लिया गया। इसमें आरोपी वाहन चालक के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साल चिरान के अवैध परिवहन वाले एक निजी वाहन टाटा गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 23 एच 6927 को जप्त कर उसकी राजसात की कार्रवाई जारी है। इसमें जप्त चिरान का अनुमानित मूल्य 50 हजार रूपए है। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक के मागदर्शन तथा वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा की गई। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण कायम करने में श्री अशोक कुमार सिन्हा, श्री कुलेश्वर कंवर, श्री रेखराम ठाकुर, श्री रज्जू ध्रुव, श्री रवि कुमार ध्रुव आदि का कार्य सराहनीय रहा।
Created On :   12 Jan 2021 3:16 PM IST