रायपुर : प्रदेश में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिशुवती माताओं को समझाया स्तनपान का महत्व
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 08 अगस्त 2020 स्तनपान के प्रति जनजागरूकता और उसके महत्व को लोगों तक पहुचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकताओं के माध्मय से शिशुवती माताओं को परिचर्चा, गृहभेंट और वीडियो के माध्यम से स्तनपान के महत्व की जानकारी दी गयी। कोविड-19 संक्रमण की वजह से सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को घर-घर जाकर नवजात तथा दो वर्ष तक के शिशुओं का वजन लेकर जांच की। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से स्तनपान संबंधी जानकारी भेजकर जन-जागरूकता का प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि मां का दूध जीवन को आधार प्रदान करने के साथ कई बीमारियों के लिए रक्षा कवच होता है। यह बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। पहले छह महीने में बच्चे को केवल स्तनपान न कराने से वह शारीरिक रूप से कमजोर होने के साथ उसमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति कम हो जाती है। बच्चा बार-बार बीमार रहता है और उसका समुचित मानसिक विकास नहीं हो पाता। इससे बच्चों की स्मरण शक्ति कम हाने के साथ बुद्धि के विकास का स्तर भी कम होता है। स्तनपान समय पर कराने से बच्चों में रोगों से लडने की क्षमता में वृद्धि होती है, साथ ही कुपोषण दर में कमी लाई जा सकती है। बच्चों को स्तनपान से फायदे के बावजूद इसके प्रति जनजागरूकता और सही जानकारी का अभाव देखा गया है। इसलिए स्तनपान सप्ताह के माध्यम से लोगों तक इसके महत्व को पहुंचाया जाता है। स्तनपान सप्ताह का प्रमुख लक्ष्य नवजात शिशु को आरंभिक स्तनपान और 6 माह तक शिशु केे स्तनपान को बढ़ावा देना है जिससे बच्चे को पर्याप्त पौष्टिक तत्व मिल सके और उनमें प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शिशुवती माताओं को सुपोषित भोजन जैसे-रोटी, चावल, दाल, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, गुड़, रेडी-टू-ईट, अण्डा और दूध जैसे पौष्टिक आहार के नियमित सेवन करने की समझाईश दी गई। उन्हें नोवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा स्तनपान कराने के पूर्व हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
Created On :   10 Aug 2020 1:07 PM IST