रायपुर : ‘विश्व खाद्य दिवस‘ का आयोजन 16 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 9 अक्टूबर 2020 ‘विश्व खाद्य दिवस‘ के दिन 16 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा के संबंध में खाद्य विभाग की गतिविधियों पर गोष्ठी, परिचर्चा, कार्यशाला, निबंध, डिबेट आदि का आयोजन किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस आयोजन करने कहा गया है। विश्व खाद्य दिवस पर होने वाले आयोजनों में राज्य और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भूकंप, आपातकाल एवं प्राकृतिक आपदाएं होने पर खाद्यान्न सामग्री के मूल्यों पर स्थिरता रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। इन आयोजनों और प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में कृषि सहकारिता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। आयोजन में कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   10 Oct 2020 1:05 PM IST