- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा पुलिस ने पकडी अवैध शराब
रैपुरा पुलिस ने पकडी अवैध शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी रैपुरा श्रीकृष्ण मावई के नेतृत्व में टीम बनाई जाकर दिनांक १५ जून २०२२ को ग्राम चितारबरा में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के दौरान तीन आरोपियो के कब्जे से हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल 24 लीटर जप्त कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ईश्वर दयाल, सुरेंद्र असाटी, बाबू सिंह, आरक्षक फेरन सिंह, बच्चू सिंह, विशाल हेलोत, दिलीप, राजेश पटेल, महिला आरक्षक सुल्ताना बी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   16 Jun 2022 3:06 PM IST