राज ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

Raj Thackeray said - movement against loudspeakers will continue
राज ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन
सियासत में उबाल राज ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ मनसे के आंदोलन का असर बुधवार को दिखाई दिया। राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया की 90 से 92 प्रतिशत मस्जिदों में अजान नहीं हुई। मैं उन मस्जिदों के मौलवियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हर जगह हमारे लोग तैयार थे। यह एक दिन का आंदोलन नहीं था। लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। राज ठाकरे ने कहा कि आज सुबह से मुझे महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के बाहर से भी फोन आए हैं। राज ने कहा कि मुंबई से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 1,140 मस्जिदें हैं। इनमें से 135 मस्जिदों में सुबह पांच बजे अजान बजाई गई। मुंबई की 135 मस्जिदों में सुबह 5 बजे के पहले अजान हुई। इनके खिलाफ सरकार क्या करवाई करेगी। मंगलवार को मुझे मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल का फोन आया था, उन्होंने मुझ से कहा कि हमने सभी मौलवियों से बात की है। वे सुबह लाउडस्पीकर पर अजान नहीं करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि क्या अब लाउडस्पीकर पर अज़ान करने वाली 135 मस्जिदों पर कार्रवाई होगी? या केवल हमारे कार्यकर्ताओं को ही उठाओगे? बता दे की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो सकता।

मिक्सर के बराबर आवाज में ही हो सकता है लाउडस्पीकर का इस्तेमाल

राज ने बताया कि मुझे विश्वास नागरे पाटिल ने बताया कि मुंबई की इतनी मस्जिदों को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी गई है। मनसे अध्यक्ष ने कहा कि इनमें से अधिकांश मस्जिद अवैध हैं। सरकार अवैध मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति कैसे दे सकते हैंॽ राज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज 50 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 50 से 55 डेसिबल यानी घर के मिक्सर ग्राइंडर इतनी आवाज। उन्होंने कहा कि सरकार 365 दिनों के लिए एक साथ परमिशन कैसे दे सकती है। त्यौहारों के वक्त कुछ दिन विशेष के लिए अनुमति मिलती है। उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के लिए रोज परमिशन दी जाएगीॽ राज ने कहा कि जब तक अवैध लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाएंगे, तब तक हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है। मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद नहीं हुए तो हनुमान चालीसा शुरु रहेगा।  

मस्जिद के साथ मंदिर के भी लाउडस्पीकर हटाए जाए

राज ने कहा कि यह सिर्फ हमारा मामला नहीं है। हम इसके लिए श्रेय नहीं लेना चाहते। यह पूरे समाज का मामला है। हमने यह मामला उठाया। कई मौलवियों को भी यह बात समझ में आई। सरकार तक भी यह मामला पहुंचा। पुलिस को भी धन्यवाद। यह एक व्यापक प्रयास था, इस उम्मीद के साथ कि लोगों की पीड़ा समाप्त हो जाएगी। ठाकरे ने यह भी कहा कि यह सिर्फ मस्जिद के लाउडस्पीकर की बात नहीं है, अगर मंदिर पर लाउडस्पीकर लगे हैं तो वे भी हटने चाहिए। 
 

Created On :   4 May 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story