राज ठाकरे ने कहा - राहुल गांधी की योग्यता है क्या - जो सावरकर पर बोलेंगे

Raj Thackeray said - what is the qualification of Rahul Gandhi - who will speak on Savarkar
राज ठाकरे ने कहा - राहुल गांधी की योग्यता है क्या - जो सावरकर पर बोलेंगे
निशाना राज ठाकरे ने कहा - राहुल गांधी की योग्यता है क्या - जो सावरकर पर बोलेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने वीर सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है। राज ने कहा कि राहुल की सावरकर के खिलाफ टिप्पणी करने की योग्यता है क्या? उन्हें सावरकर के जीवन के बारे में कुछ मालूम भी है क्या? राज ने कहा कि सावरकर ने केवल जेल से बाहर आने के लिए रणनीति के तहत अंग्रेजों को पत्र लिखा था उन्होंने अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी। उनका पत्र केवल जेल से बाहर आने के लिए एक रणनीति का हिस्सा था। रविवार को राज ने गोरेगांव में मनसे के मुंबई के गट अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर राज ने कहा कि वीर सावरकर, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसे लोगों की बदनामी बंद होनी चाहिए। इसलिए मेरी भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से अपील है कि महापुरुषों पर बदनामी बंद करें। इस बीच राज ने शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव के खिलाफ हिंदुत्व और मराठी के मुद्दे पर आंदोलन को लेकर एक भी मामला दर्ज नहीं है। क्योंकि उद्धव ने इस मुद्दे पर कभी कोई भूमिका ही नहीं ली है।

राज ने कहा कि मैं पहले से हिंदुत्ववादी हूं। मेरा जन्म ही एक हिंदुत्ववादी और कट्टर मराठी परिवार में मेरा जन्म हुआ है। राज ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गुजराती और राजस्थान के लोगों के बाहर जाने से मुंबई आर्थिक राजधानी नहीं रहेगी वाले बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कोश्यारी राज्यपाल के पद पर आसीन हैं। इसलिए मैं उनका सम्मान कर रहा हूं, नहीं तो महाराष्ट्र में गालियों की कमी नहीं है। राज्यपाल की आयु क्या है? और वे बोलते क्या हैं? राज ने कहा कि महाराष्ट्र से उद्योग गुजरात में कैसे जा रहे हैं? मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सभी राज्यों का एक समान नजरिए से देखना चाहिए। राज ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि किसी मंत्री द्वारा एक महिला सांसद पर इतने नीचले स्तर की टिप्पणी मैंने कभी नहीं सुना है। राज ने कहा कि राज्य में अब भी कुछ जगह पर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता पहले पुलिस में शिकायत करें। यदि पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं तो बड़े ट्रक में लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

Created On :   28 Nov 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story