ट्वीट - सौभाग्य को योग्यता समझना, पतन की शुरुआत

Raj Thackeray Tweet on Uddhav -  Understanding good luck as merit, beginning of downfall
ट्वीट - सौभाग्य को योग्यता समझना, पतन की शुरुआत
राज ठाकरे का उद्धव पर कटाक्ष ट्वीट - सौभाग्य को योग्यता समझना, पतन की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की सरकार की जाने पर कटाक्ष किया है। राज ने गुरुवार को ट्वीट किया कि जिस दिन मनुष्य अपने सौभाग्य को ही अपनी निजी योग्यता समझने लगता है, उस दिन से पतन का प्रवास शुरु हो जाता है। राज ने यह ट्वीट मराठी के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में भी किया है। शिवसेना में बगावत को लेकर मनसे कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर खूब खुशी मना रहे हैं। इसके पहले वर्ष 2017 में मुंबई मनपा में मनसे के 6 नगरसवेकों में से पांच को शिवसेना ने अपने पाले में कर लिया था। उस वक्त राज ठाकरे ने कहा कि था कि मैं इस बात को कभी नहीं भूलूंगा। 

Created On :   30 Jun 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story