- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राजेश टोपे ने कहा - फिलहाल...
राजेश टोपे ने कहा - फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली में कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं। इस बीच बुधवार को राज्य में अप्रैल महीने में अभी तक का सबसे अधिक कोरोना के 162 नए मरीज मिले हैं। जबकि 31 मार्च को कोरोना के 183 नए मरीज मिले थे। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में हैं। इतने जल्दी घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद ट्रेसिंग और ट्रैकिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार के पत्र में कई राज्यों की स्थिति का उल्लेख है। लेकिन महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम है। टोपे ने कहा कि यूरोप और चीन में बढ़ते कोरोना के मामले पर सरकार की नजर है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके मद्देनजर सरकार कोरोना की स्थिति को देखते हुए सही समय पर उचित फैसला लेगी। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोस के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है लेकिन नागरिक एंटीबॉडी टेस्ट करा के निजी अस्पतालों में बूस्टर डोस ले सकते हैं।
मास्क का करें इस्तेमाल
टोपे ने कहा कि राज्य में मास्क लगाना ऐच्छिक है। अभी मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों से जुर्माना नहीं वसूला जा रहा है। लेकिन गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
कोरोना के नए मरीजों की संख्या
दिन नए मरीज
20 अप्रैल - 162
19 अप्रैल - 137
18 अप्रैल - 59
17 अप्रैल - 127
16 अप्रैल - 98
15 अप्रैल - 69
14 अप्रैल - 103
13 अप्रैल - 124
12 अप्रैल - 113
11 अप्रैल - 41
Created On :   21 April 2022 1:29 PM IST