- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय...
प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान द्वारा निकाली गई रैली
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापतिा ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान द्वारा नगर में रेैली निकालकर तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिये खतरा है विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी सीता बहिन जी ने कहा कि व्यसन एक फैशन बन गया है जिससे समाज का पतन हो रहा है। नशे में उलझी युवा पीढ़ी दिशाहीन हो रही है। मानव परमात्मा की सबसे सुन्दर रचना है इसलिये मानव को अपना अनमोल जीवन नशे में गवांने से बचने के लिये स्वयं के विकास परिवार एव समाज के कल्याण में लगाना चाहिये। कार्यक्रम में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि अधिकतर युवा ही व्यसन कर रहे है जबकि युवा वर्ग हमारा भविष्य है हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिये नशे से युवा पीढ़ी को दूर रखने के लिये सभी संभव उपाय करने चाहिये। लोकनाथ बागरी, जिला कमाण्डेण्ट जिला पन्ना होमगार्ड ने कहा कि आज हमारा समाज गलत रास्ते में जा रहा है जिसका मुख्य कारण नशीले पदार्थों का सेवन है। नशा हमें आर्थिक रुप से तो कमजोर बनाता ही है साथ ही साथ ये हमें सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रुप से भी कमजोर बना देता है। जब हमारा समाज व्यसनमुक्त होगा तब ही हम सच्चे राम राज्य की कल्पना को साकार कर सकते हैं।
Created On :   1 Jun 2022 3:41 PM IST