- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राणा दंपति विदर्भ में बांटेंगे एक...
राणा दंपति विदर्भ में बांटेंगे एक लाख हनुमान चालीसा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे के मातोश्री निवास स्थान के सामने हनुमान चालीसा पठन करने की जिद के चलते 14 दिन जेल में रहकर रिहाई के बाद राणा दंपति का 28 मई को पहली बार नागपुर आगमन हो रहा है। सरकार द्वारा हनुमान चालीसा पठन करने से रोकने के बाद अब उन्होंने विदर्भ में 1 लाख हनुमान चालीसा की पुस्तकें वितरण करने की घोषणा की है। नागपुर से पुस्तकों के वितरण की शुरुआत होगी। सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा का 28 मई को दोपहर 1 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आगमन होगा, जहां समर्थक उनका स्वागत करेंगे। विमानतल से वाहन रैली निकालकर प्रताप नगर चौक, जनता चौक, बजाज नगर चौक, शंकर नगर चौक, राम नगर मार्ग से बाजीप्रभु चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व महाअारती की जाएगी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण करेंगे।
Created On :   26 May 2022 4:07 PM IST